
06:22

Current Affairs (UPSC-2019)
1 comment

भारतीय राजनीति ही नहीं वरन् दुनियां की राजनीति में अक्सर आदर्शवाद से भी हटकर एक यथार्थवाद पाया जाता है। आईए हम आज इसी पर चर्चा करते है। अभी हाल ही में हमारे भारतवर्ष के पटल पर एक और आदर्शवादी और कर्मठ नेता आया जिसे हम केजरीवाल के नाम से जानते हैै, अन्ना जी के साथ जनलोकपाल का मुद्दा लेकर आगे बढ़े और राजनीतिक गलियारों तक में छा गए और आत्मविश्वास व जनता जागरूकता की पराकाष्ठा तो तब हो गई जब जनता ने किसी गैर राजनीतिक समाजसेवी को दिल्ली का मुख्यमंत्री ही बना दिया।
ये तो अब तक की कहानी थी, जहां केजरावाल खुद में ही एक इतिहास गढ़ने में ही लगे हुए थे और दुनिया राजनीति विज्ञान का एक नया स्वरूप ही समझ रही थी लेकिन कालांतर में अचानक से उभरा या व्यक्तित्व...