Monday, 20 May 2013

ये कहां आ गये हम.........

www.sarthakics.com
ये कहां आ गये हम.........
जब मैं छोटा था तब कि दुनियां ही पूरी तरह से अलग थी। दोस्तों के दिल में मास्टर साब के डांट का डर, बाबू जी के घूरते आंख का डर, अम्मा के दुलार की आदत, अक्सर खेलने में शाम को देर हो जाने पर बहिनीयां का चोरी छिपे मेरे लिए दरवाजा खोलना जैसी पता नहीं कितनी घटनाए आज भी अनायास की मेरे आंखों के सामने से घूम जाती हैं. उस समय सोचता कि कब बड़ा हूंगा और कब मुझे पिता जी और मास्टर साहब की डांट से आजादी मिलेगी।
  पर अब तो जैसे दुनियां ही बदल गई है, जैसे- जैसे बड़ा हुआ समाज में मिली इस स्वतंत्रता ने तो मुझे इतना भ्रमित कर दिया कि बचपन से सिखाया हुआ संस्कार, रिति-रिवाज सब बस बकवास लगने लगा अगर सोच में रह गई तो सिर्फ स्वार्थ और आलोचना।
आज हमने जिंदगी के इस पड़ाव पर जो पाया है उससे अच्छा तों मास्टर साब की डांट ही थी कि कम से कम स्वार्थ और आलोचना तो नहीं थी। रिश्तों और मानवीयता की हत्या करने वाले लोगों के दूषित समाज का चेहरा तो छिपा हुआ था। अगर था तो किताबों का समाज, रिश्तों की अहमीयतता, शर्म का पर्दा, मानवीयता का दर्द।
हमने प्रगति तो कर लिया है, पर क्या प्रगति के साथ-साथ बचपन उस समाज को जो कि मां-बाप और मास्टर साब की आंखों से देखे थे, वह बना पाएं है...... ?
शायद नहीं !
इसका कारण भी स्वार्थ और आलोचना की प्रवृत्ति ही है कि हम कोई भी जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते बल्कि उसे दूसरे पर थोप देते हैं..... अगर ऐसा ही रहा मान्यवर तो अपनी वाले वाली पीढ़ी को हम न ही पर्यावरण दे पाएंगे और न ही सभ्य समाज !
जरा सोचिए और बताईये कि इसके लिए क्या-क्या किया जाना चाहिएण् मुझे आपके उत्तरों का इंतजार रहेगा।

हिंदी को हिंदी बनाने वालों को धन्यवाद !


www.sarthakics.com
ueLdkj] dqN fnuksa igys esjh ckr  fe= ds”kosUnz th ls gqbZ tks dh dsjy dSMj ds IAS gS] vkSj www.iashindi.blogspot.in  ds uke ls CykWx Hkh fy[krs gSaSA fganh ek/;e vkSj flfoy lsok ds fy;s lefiZr ;s CykWx buds euksHkko dks Li’V :Ik ls n”kkZrk gS fd ;s fganh ds izfr fdrus T;knk xaHkhj gSaA budk fganh ds izfr tks yxko ,ao iz;kl  gS mllss eq>s Hkh fganh ds izfr lefiZr gksus ds fy, vkSj mtkZ nsus yxk gSA
        vr% eSa ds”kosUnz th dk /kU;okn nsus ds lkFk&lkFk eSa mu lHkh iz;klksa o O;fDrRoksa dks c/kkbZ nsuk pkgwWaxk tks Internet ij fganh ek/;e dks c<+kus esa lg;ksx ns jgs gSA