व्यक्तिगत तौर पर मैं सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी के लिए एक मार्ग दर्शक का कार्य करता हूं और आज यही वजह है कि अध्ययन और अध्यापन करते करते किसी भी मुद्दों पर जो देश के प्रति गंभीरता से सोचने की परिपक्वता आयी है वह इसी के कारण है। इसके साथ ही साथ मैं अपने उन सभी गुरूओं और परम मित्रों का धन्यवाद भी देना चाहूंगा की प्रेरणा से मैं अपने सिविल सेवा तैयारी को अब नया आयाम दे पा रहा हूं फिर वह चाहे एक मार्गदर्शक के रूप में ही क्यों न हो।
देखिये मैं ये बात साफ तौर पर कह देना चाहूंगा कि सिविल सेवा की तैयारी करने की रणनीति एंव विषयों की समझ और उस पर अपने विचार रखने की ताकत बिलकुल अलग पहलू हैं, यहां यदि मात्र सिविल सेवा में सफल होने की बात की जाय तो बात अलग है अन्यथा यह तैयारी आपको अपने आप ही एक जागरूक नागरिक तो बना ही देती है। अतः हम सफल हों या ना हों परतंु एक जागरूक नागरिक बनकर अपनी देश के प्रति नैतिक जिम्मेदारी तो समझ ही सकते हैं. इसलिए मैं निवेदन करता हूं कि मात्र सफल या असफलता के आधार पर अपनी तैयारी ना करें बल्कि देश के प्रति अपनी जागरूकता एंव जिम्मेदारी के एहसास के साथ तैयारी करें तो यह मान के चलें की आपके तैयारी के सफल होने की भूमिका तो तैयार ही हो गयी है।
धन्यवाद
देखिये मैं ये बात साफ तौर पर कह देना चाहूंगा कि सिविल सेवा की तैयारी करने की रणनीति एंव विषयों की समझ और उस पर अपने विचार रखने की ताकत बिलकुल अलग पहलू हैं, यहां यदि मात्र सिविल सेवा में सफल होने की बात की जाय तो बात अलग है अन्यथा यह तैयारी आपको अपने आप ही एक जागरूक नागरिक तो बना ही देती है। अतः हम सफल हों या ना हों परतंु एक जागरूक नागरिक बनकर अपनी देश के प्रति नैतिक जिम्मेदारी तो समझ ही सकते हैं. इसलिए मैं निवेदन करता हूं कि मात्र सफल या असफलता के आधार पर अपनी तैयारी ना करें बल्कि देश के प्रति अपनी जागरूकता एंव जिम्मेदारी के एहसास के साथ तैयारी करें तो यह मान के चलें की आपके तैयारी के सफल होने की भूमिका तो तैयार ही हो गयी है।
धन्यवाद
1 comments:
Post a Comment